खेल

T20 World Cup: पाकिस्तान वर्ल्ड कप में पहली बार भारत से जीता, दूसरी बार पड़ोसी देश का गेंदबाज ‘बेस्ट’ खिलाड़ी, पहला कौन?

[ad_1]

नई दिल्ली. पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में (T20 World Cup 2021) जीत के साथ आगाज किया है. पाक ने सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को 10 विकेट से हराया. यह भारत की टी20 में सबसे बड़ी हार है. भारतीय टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 151 रन बना सकी थी. पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में लक्ष्य को बिना विकेट के हासिल कर लिया. टूर्नामेंट (T20 World Cup) में हर टीम को 5-5 लीग मुकाबले खेलने हैं. पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया को हराया. मैच में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने तीन विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने. इससे पहले भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का एक खिलाड़ी हार के बाद भी प्लेयर ऑफ द मैच बना था. देखिए वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 13 मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की लिस्ट.

सचिन तेंदुलकर: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की पहली भिड़ंत 1992 में हुई थी. सिडनी में भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 216 रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर ने 54 रन की नाबाद पारी खेली थी. जवाब में पाकिस्तान की टीम 173 रन पर सिमट गई थी. सचिन ने 10 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट भी झटका था.

नवजोत सिंह सिद्धू: 1996 में बेंगलुरु में हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 287 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. नवजोत सिंह सिद्धू ने सबसे अधिक 93 रन बनाए थे. पाकिस्तान की टीम 9 विकेट पर 248 रन ही बना सकी थी.

वेंकटेश प्रसाद: 1999 में मैनचेस्टर में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 227 रन बनाए थे. पाकिस्तान की टीम 180 रन पर सिमट गई थी. तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने 27 रन देकर 5 विकेट झटके थे.

सचिन तेंदुलकर: 2003 में मैनचेस्टर में हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 273 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 45.4 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया था. सचिन तेंदुलकर ने शानदार 98 रन बनाए थे.

सचिन तेंदुलकर: 2011 में मोहाली में हुए मैच में टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 260 रन बनाए. सचिन ने 85 रन बनाए थे. पाकिस्तान की टीम 231 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी.

विराट कोहली: 2015 में एडिलेड में हुए मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 300 रन बनाए थे. विराट कोहली ने शानदार 107 रन बनाए थे. पाकिस्तान की टीम 224 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

रोहित शर्मा: 2019 में मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 335 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 140 रन की बड़ी पारी खेली थी. पाकिस्तान की टीम 212 रन पर सिमट गई थी.

मोहम्मद आसिफ: 2007 टी20 वर्ल्ड के लीग मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बाॅल आउट में हराया था. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 141 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 7 विकेट पर 141 रन ही बना सकी थी. मैच टाई होने के बाद रिजल्ट का फैसला बॉल आउट से हुआ था. तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने 18 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

इरफान पठान: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 16 रन देकर तीन विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्हाेंने शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक और यासिर अराफात का विकेट लिया था. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप का पहला खिताब जीतने वाली टीम भी बनी थी. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 रन से हराया था. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 157 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 152 रन पर सिमट गई थी.

विराट कोहली: टी20 वर्ल्ड कप में 2012 में भारत और पाकिस्तान तीसरी बार आमने-सामने थे. हालांकि पाकिस्तान की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 128 रन ही बना सकी. टीम इंडिया ने लक्ष्य को 17 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया और मुकाबला 8 विकेट से जीता. विराट काेहली 61 गेंद पर 78 रन बनाकर नाबाद रहे.

अमित मिश्रा: 2014 में एक बार फिर पाकिस्तान की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 130 रन बना सकी. लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए. टीम इंडिया ने लक्ष्य को 18.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. विराट कोहली 36 रन बनाकर नाबाद रहे.

विराट कोहली: 2016 में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 18 ओवर में 5 विकेट पर 118 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 15.5 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया. कोहली 37 गेंद पर 55 रन बनाकर नाबाद रहे.

7- यह भी पढ़ें: IND vs PAK, T20 World Cup: भारत की हार के 5 गुनहगार, जिनके कारण बदल गया इतिहास

शाहीन शाह अफरीदी: अब शाहीन शाह अफरीदी ने 4 ओवर में 31 रन दिए और 3 विकेट झटके. उन्होंने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली का विकेट लिया.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk