खेल

भारत और पाकिस्तान के बीच होगी द्विपक्षीय सीरीज! पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने दिए बड़े संकेत

[ad_1]

दुबई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तान में 2023 में होने वाला एशिया कप 50 ओवरों का टूर्नामेंट होगा. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राजा (Ramiz Raja) ने भारत के खिलाफ निकट भविष्य में द्विपक्षीय सीरीज को लेकर भी बड़ी बात कही. बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बैठक पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच द्विपक्षीय सीरीज (India vs Pakistan) शुरू करने के लिए बहुत काम करने की जरूरत है. दोनों बोर्ड के बीच कुछ सहज स्तर तैयार करने की जरूरत है और फिर हम देख सकते हैं कि हम कितने आगे बढ़ सकते हैं. कुल मिलाकर हमारी अच्छी चर्चा हुई.

रमीज राजा ने हाल में दुबई में एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने एशिया कप के आयोजन को लेकर चर्चा की. उन्होंने इस बीच बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से भी मुलाकात की. उन्होंने पीसीबी की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, ‘एसीसी ने इस पर सहमति और मंजूरी दी कि 2023 में पाकिस्तान में होने वाली प्रतियोगिता 50 ओवरों की होगी और यह सितंबर में खेली जाएगी. यह आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 के लिहाज से अच्छा फैसला है, जो कि अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा.’

अगले साल एशिया कप श्रीलंका में होगा

रमीज राजा ने भले ही कहा है कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में होगा, लेकिन अगर वर्तमान राजनीतिक तनाव बरकरार रहता है, तो भारत का अपने पड़ोसी देश का दौरा करना मुश्किल है. ऐसी स्थिति में 2018 की तरह टूर्नामेंट का आयोजन दुबई में किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘हम टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि इसका आयाेजन शानदार तरीके से होगा. एसीसी ने इसके साथ ही पुष्टि की है कि श्रीलंका में अगले साल होने वाला एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, क्योंकि अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है.’

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: वेस्टइंडीज की टीम अनुभव के मामले में भारत और पाकिस्तान से पीछे, खास कारण से जीता 2 खिताब

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: पाकिस्तान ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, पहले ही मैच में चैंपियन वेस्टइंडीज को धोया

खेल को राजनीति से दूर रखना चाहिए

उन्होंने कहा, ‘मैं एसीसी बैठक से इतर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से मिला था. हमें क्रिकेट में मजबूत रिश्ते बनाने की जरूरत है. मेरा यह भी मानना है कि राजनीति को जितना संभव हो सके खेल से दूर रखना चाहिए और हमारा हमेशा ऐसा रुख रहा है.’ भारत और पाकिस्तान के बीच 2013 से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो रही है. टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk