राष्ट्रीय

Train accident- गुवाहाटी-बीकानेर रेल हादसे में रेलवे ने मृतकों और घायलों की जारी की सूची, यहां देखें

[ad_1]

नई दिल्ली. गुवाहाटी-बीकानेर रेल हादसे (Guwahati-Bikaner Rail Accident) में रेलवे ने मृतकों और घायलों की सूची जारी कर दी है. घायलों का इलाज असम और उत्‍तरी बंगाल के तीन अलग अलग अस्‍पतालों में चल रहा है. वहीं, रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav)और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके त्रिपाठी घटना स्‍थल पर कुछ देर में पहुंचने वाले हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

नार्दर्न फ्रंटियर रेलवे ने आज सुबह 9 मृतकों की सूची जारी की है. इनमें छह की पहचान हो चुकी है, जबकि तीन की पहचान अभी नहीं हो पाई है. रेलवे इनकी शिनाख्‍त की कोशिश कर रहा है. वहीं 36 घायलों का इलाज तीन अस्‍पतालों में चल रहा है. 23 घायलों का इलाज जलपाईगुड़ी के सरकारी अस्‍पताल में चल रहा है,जब‍कि छह का उत्‍तरी बंगाल मेडिकल कॉलेज में और 7 का मैनागुड़ी के अस्‍पताल में चल रहा है. रेलवे मंत्रालय के अनुसार रेल मंत्री और चेयरमैन घटना स्‍थल के रास्‍ते पर हैं, कुछ ही देर में वे मौके पर पहुंच जाएंगे. हादसा अलीपुरद्वार डिवजीन के हुई है जो गुवाहाटी से से 360 किलोमीटर की दूरी पर है.

ये है मृतकों की सूची

लालू कुमार (56)
चिरंजीत बर्मन (23)
शहीदा खातून (17)
सुभेश रॉय (38)
सुमन डे (36)
शांतादेवी
तीन अज्ञात

घायलों की सूची

train accident

ये हुए ट्रेन हादसे में घायल.

Tags: Indian Railway news, Indian Railways, Train accident

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk