उत्तराखंड

UKPSC EXAM 2021 : नायब तहसीलदार समेत लोअर PCS एग्जाम की तारीख घोषित, ऐसे पाएं एडमिट कार्ड

[ad_1]

हरिद्वार. उत्तराखंड में सम्मिलित राज्य (civil) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा यानी लोअर पीसीएस परीक्षा आगामी 12 दिसंबर को होगी. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस बारे में घोषणा करते हुए यह भी बताया है कि परीक्षार्थी किस तरह अपने प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि आयोग द्वारा ये एडमिट कार्ड्स पोस्ट या कोरियर से नहीं भेजे जाएंगे. आयोग ने ये तमाम जानकारियां अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की हैं. इसके अलावा इस वेबसाइट पर आयोग ने पिछली कुछ अन्य परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका के संबंध में भी जानकारियां दी हैं.

आप कैसे पा सकते हैं एडमिट कार्ड?
आयोग के प्रभारी सचिव सेमवाल ने एक नोट जारी करते हुए साफ तौर पर लिखा है कि डाक से अलग से किसी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे. इसका सीधा सा मतलब है कि आपको आयोग की वेबसाइट से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे. और ये आप कैसे करेंगे? देखिए.

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाइए.
2. एडमिट कार्ड की लिंक पर क्लिक कीजिए.
3. रजिस्ट्रेशन संबंधी पूछे गए विवरण भर दीजिए.
4. अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड बटन दबाकर प्राप्त कर लीजिए.

यह ज़रूर याद रखिए कि ये एडमिट कार्ड 26 नवंबर से रिलीज़ किए जाएंगे यानी इससे पहले वेबसाइट खंगालने से आपको कार्ड नहीं मिलेंगे. अब आपको ये भी बता दें कि ये परीक्षा किन पदों पर भर्तियों के लिए हो रही है.

इस परीक्षा से भरे जाएंगे ये पद
उत्तराखंड में राजस्व, गृह और अन्य विभागों में 190 पदों को भरने के लिए यह परीक्षा हो रही है, जिसके माध्यम से आयोग चयन करेगा. कौन से हैं ये 190 पद?

नायब तहसीलदार : 35 पद
डिप्टी जेलर : 27 पद
मार्केटिंग इंस्पेक्टर : 50 पद
केप विकास इंस्पेक्टर : 23 पोस्ट
श्रम एनफोर्समेंट अफसर : 9 पद
एक्साइज़ अफसर : 10 पद
खंडसारी इंस्पेक्टर : 4
टैक्स अफसर : 2 पद

Tags: Exam date, Naukri, Uttarakhand news



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk