उत्तराखंड

Uttarakhand Chunav: बहू को टिकट न मिलने से बागी हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, CM पुष्कर सिंह धामी ने किया बर्खास्त!

[ad_1]

देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Elections 2022) में भी मतदान से पहले उथलपथल जारी है, यूपी में मंत्रियों और विधायकों के पार्टी बदलने के बाद अब देहरादून (Dehradoon) में भी सियासी पारा चढ़ गया है. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Minister Harak Singh Rawat) और विधायक उमेश शर्मा काउ (MLA Umesh Kau) बागी हो गए हैं, लेकिन बीजेपी ने भी सख्त रूप अख्तियार करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया है. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक मुख्यम्नत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें कैबिनेट पद से बर्खास्त कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी का स्टैंड साफ है कि वो अब झुकने की राकनीति नहीं करेगी. मिल रही जानकारी के मुताबिक सोमवार 11 बजे हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काउ कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक हरक सिंह रावत अपनी सीट बदलना चाह रहे थे साथ ही अपनी बहू के लिए भी टिकट मांग रहे थे. लेकिन बीजेपी हाई कमांड ने साफ़ कर दिया कि अब वो मानाने की पॉलिटिक्स नहीं करेगी. बीजेपी प्रवक्ता शादाब शम्स ने कहा कि यह जानकारी न्यूज़18 से उन्हें मिली है, अगर ऐसा है तो बीजेपी का मत स्पष्ट है कि वो झुकने की पॉलिटिक्स नहीं करेगी. बता दें कि बीजेपी आलाकमान ने हरक सिंह रावत की बहु को टिकट देने से इनकार कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक रविवार की रात ही वे सोनिया गांधी से मुलाक़ात करेंगे. कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा ने भी कहा कि अभी ये जानकारी नहीं है, लेकिन अगर वे कांग्रेस में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.

6 साल के लिए बीजेपी से निष्कासित
जानकार के मुताबिक बीजेपी ने हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं की टिकट को छोड़कर सारी मांगों को मान लिया था, लेकिन हरक सिंह टिकट के लिए अड़े हुए थे. जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने फैसला किया कि अब पार्टी नहीं झुकेगी. इतना ही नहीं उन्हें पार्टी से भी 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

आपके शहर से (देहरादून)

उत्तराखंड

उत्तराखंड

Tags: Energy Minister Harak Singh Rawat, Harak singh rawat, Uttarakhand Assembly Elections

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk