उत्तराखंड

Uttarakhand Corona Alert: उत्तराखंड में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 1413 नए केस, एक की मौत

[ad_1]

देहरादून. साल 2022 के शुरुआती महीने से ही कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. अब तक कई राज्य इस महामारी की चपेट में आ चुकी है. पहाड़ों में भी कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1413 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक की मौत गई है. वहीं 482 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. नए केस के बाद उत्तरखंड में सक्रिय मामलों की संख्या 4118 हो गई है.प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 7.79 प्रतिशत है. उत्तराखंड में रिकवरी रेट वर्तमान में 94.80  प्रतिशत है. वहीं पूरे देश की बात करें तो पिछले  24 घंटों में कोरोना के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 40,863 लोग डिस्चार्ज हुए और 327 लोगों की मौत दर्ज की गई.

बता दें कि उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1560 नये मामले सामने आए थे. ये आंकड़ें पिछले साल 29 मई के बाद सबसे अधिक है, जब एक दिन में 1687 लोग संक्रमित पाए गए थे. यह जानकारी राज्य के कोविड नियंत्रण कक्ष ने दी. कोविड नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में शुक्रवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 814 है. इस दौरान देहरादून जिले में सबसे अधिक 537 मामले आए। उसके बाद नैनीताल में 404, हरिद्वार में 303, पिथौरागढ़ में 82, अल्मोड़ा में 52 और चंपावत जिले में 46 नए मामले आए.

uttarakhand corona

उत्तरखंड में कोरोना के 1413 नए मामले सामने आए हैं.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022

गौरतलब है कि 14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। कुल 70 विधानसभा सीटों पर होने वाले इस चुनाव के लिए इस बार आम आदमी पार्टी ने भी ताल ठोकी है. उत्तराखंड में कुल 81 लाख 43 हजार 922 वोटर्स हैं, जिनके वोट को लेकर भाजपा और कांग्रेस इस चुनाव में मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टियां हैं. प्रदेश में चुनाव कोरोना नियमों का पालन करते हुए सम्पन्न कराएं जाएंगे. चुनाव आयोग ने कोरोना को लेकर खास दिशा निर्देश जारी किए हैं.

आपके शहर से (देहरादून)

उत्तराखंड

उत्तराखंड

Tags: Coronavirus, Omicron, Uttarakhand Corona Update

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk