उत्तराखंड

Uttarakhand Coronavirus: उत्तराखंड में एक दिन में मिले 1,292 कोरोना संक्रमित मरीज, 16 जनवरी तक सभी स्कूल रहेंगे बंद

[ad_1]

देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 1,292 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस वायरस की चपेट में आकर 5 लोगों की जान चली गई है, जबकि 294 लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं.  इस संख्या के बाद उत्तराखंड में कोविड सक्रिय मामलों का नंबर 5009 तक पहुंच गया है. राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी दर 7.57 प्रतिशत है.ओमीक्रोन के खतरे के बीच कोरोना के ये आंकड़े काफी चिंताजनक है. बता दें कि कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए  प्रशासन ने 16 जनवरी तक सभी स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया है.

नई गाइडलाइंस के मुताबिक, राज्य में 16 जनवरी तक नहीं हो सकेगी कोई भी पॉलीटिकल रैली. सरकार के आदेश के मुताबिक किसी भी तरह के इवेंट की इजाजत नहीं दी जाएगी. शादी और शव यात्रा में भी अब 50 से ज्यादा लोग नहीं हो सकेंगे शामिल. रेस्टोरेंट, मॉल, स्टेडियम, पिक्चर हॉल अपनी क्षमता से 50% से ज्यादा को अनुमति नहीं दे सकते. वाटरपार्क और स्वीमिंग पुल बंद रखने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही सरकार ने घोषणा की है कि 16 जनवरी तक तक राज्य के सारे स्कूल रहेंगे बंद. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा.

uttarakhand covid

उत्तराखंड में एक दिन में मिले 1,292 कोरोना संक्रमित मरीज

देश में एक दिन में सामने आए एक लाख से ज्यादा मामले

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले सामने आए हैं। इससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,57,07,727 पर पहुंच गई है, जिनमें से अभी तक 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश से आए ओमीक्रोन स्वरूप के 4,033 मामले भी शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,23,619 हो गई है जो करीब 204 दिनों में सबसे अधिक संख्या है. 146 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,83,936 हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, ओमीक्रोन के 4,033 मरीजों में से 1,552 स्वस्थ हो गए हैं या देश छोड़कर चले गए हैं. महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 1,216 मामले आए. इसके बाद राजस्थान में 529, दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, केरल में 333 और गुजरात में 236 मामले आए.

आपके शहर से (देहरादून)

उत्तराखंड

उत्तराखंड

Tags: Coronavirus, Omicron, Schools, Uttarakhand news

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk