उत्तराखंड

Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड की 70 सीटों पर कितने वोटर, कितने बूथ और क्या हैं तैयारियां?

[ad_1]

देहरादून. 70 सीटों वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की स्टेट इलेक्शन कमीशन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. कोविड के मद्देनजर जहां पोलिंग बूथ की संख्या बढ़ा दी गई है, वहीं 80 प्लस एज ग्रुप वाले और दिव्यांग वोटर्स को बैलेट पेपर की विशेष सुविधा दी जा रही है. ये लोग घर बैठे-बैठे वोट कर पाएंगे. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान की सरगर्मियों के बीच जानिए कि राज्य में वोटरों, मतदान प्रक्रिया और चुनाव की तैयारियों को लेकर क्या हैं आपके काम की जानकारियां.

* उत्तराखंड में कुल वोटर्स 81 लाख 43 हजार 922 हैं.
* दो लाख 97 हजार 922 वोटर्स नए जुड़े हैं.
* राज्य में 42 लाख 24 हजार 288 पुरुष वोटर्स हैं.
* 39 लाख 19 हजार 334 महिला वोटर्स हैं.
* 93 हजार 964 से अधिक सर्विस वोटर हैं.
* सबसे अधिक देहरादून ज़िले में 14 लाख 81 हजार 874 वोटर्स हैं.
* सबसे कम वोटर्स रुद्रप्रयाग ज़िले में हैं – एक लाख 92 हजार 724.
* देहरादून ज़िले में सबसे अधिक महिला वोटर्स हैं – 07 लाख 5 हजार 658.
* चंपावत में सबसे कम 97061 महिला वोटर्स हैं.
* राज्य में सबसे अधिक 22 लाख 23 हजार वोटर्स 30 से 39 एज ग्रुप के हैं.
* 80 प्लस एज ग्रुप के 1,58, 742 वोटर्स हैं, जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक है.

निर्वाचन आयोग ऐसे सभी वोटर्स को पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान कर रहा है. 68,478 दिव्यांग वोटर्स हैं. कोविड के मद्देनजर चुनाव आयोग ने अतिरिक्त सतर्कता बरती है. एक बूथ पर 1200 से अधिक वोटर्स नहीं होंगे. पहले ये आंकडा 1500 वोटर्स का था. इसके चलते चुनाव आयोग ने इस बार उत्तराखंड में 635 अतिरिक्त बूथ बनाए हैं. बूथों की कुल संख्या बढ़कर 11,647 हो गई है. ये भी ध्यान रखा गया है कि पोलिंग बूथ के बीच दो किमी से अधिक दूरी न हो. इसके चलते आयोग ने 135 नए बूथ बनाए हैं.

चुनाव आयोग ने पूरे प्रदेश में जनसभाओं के लिए 601 ग्राउंड, 277 बिल्डिंग चिह्नित की हैं, जिनका आवंटन पहले आओ, पहले पाओं के आधार पर होगा. राज्य में कुल विधानसभा सीट 70 हैं, जिनमें से 55 सामान्य, 13 एससी, 02 एसटी हैं.

किस पार्टी को मिले थे कितने वोट?
2012 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 33.38 फीसदी वोट मिला था, जबकि कांग्रेस को 34.03 फीसदी वोट मिला. बीएसपी को 12.28 फीसदी वोट मिला था. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 46.51 फीसदी तो कांग्रेस को 33.49 फीसदी वोट मिला, तो बीएसपी को 7.04 वोट प्राप्त हुए थे.

आपके शहर से (देहरादून)

उत्तराखंड

उत्तराखंड

Tags: Assembly elections, Uttarakhand Assembly Election

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk