राष्ट्रीय

Weather Update: उत्तराखंड को मिल सकती है भारी बारिश से राहत, बिहार में आज जमकर बरसेंगे बादल

[ad_1]

नई दिल्ली. खराब मौसम की मार झेल रहे उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश से राहत के आसार हैं. इस बात की जानकारी भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को दी है. हालांकि, पूर्वी और ऊत्तर-पूर्व भारत (India) में बुधवार तक तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है. इसके अलावा दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अगले 4-5 दिनों में बारिश का नया दौर शुरू होने की संभावना है. विभाग ने कहा है कि 22 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर में व्यापक बारिश या बर्फबारी शुरू हो सकती है.

मौसम विभाग की तरफ से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्तराखंड में तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके बाद पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 22 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा. हिमाचल प्रदेश में 22 और 23 अक्टूबर को छिटपुट बारिश/बर्फबारी हो सकती है. वहीं, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान में 23 अक्टूबर से छिटपुट बारिश हो सकती है.

विभाग ने जानकारी दी है कि 20 अक्टूबर को बिहार में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. केरल और माहे और तमिलनाडु, पुडुचेरी और करईकल में 19 से 23 अक्टूबर के दौरान भारी बारिश की संभावना है. इन स्थानों पर 20 और 21 अक्टूबर को अति भारी बारिश हो सकती है. तटीय कर्नाटक में 21 से 23 अक्टूबर तक भारी बारिश के आसार हैं.

उत्तराखंड में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 42 और लोगों की मौत, केरल में खुले बांधों के गेट
उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से मंगलवार को बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 42 और लोगों की मौत हो जाने की खबर है, वहीं उत्तर प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में चार लोगों की मृत्यु हो गयी. वहीं केरल में भारी बारिश की वजह से कई बांध भर गये हैं और कई जिलों को अलर्ट किया गया है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से न घबराने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने चारधाम यात्रियों से फिर अपील की कि वे जहां हैं, वहीं रुक जाएं और मौसम में सुधार होने से पहले अपनी यात्रा शुरू न करें. उन्होंने चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के जिला मजिस्ट्रेट से चारधाम यात्रा मार्ग पर फंसे हुए तीर्थयात्रियों की खासतौर से देखभाल करने का निर्देश दिया.

पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) निलेश आनंद भारने ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कुमाऊं क्षेत्र में ही मरने वालों की संख्या 40 से अधिक हो गई है.’ उत्तराखंड में सोमवार को पांच लोगों की मौत हो गई थी. अधिकारी ने बताया कि इन 42 मौतों में से 28 लोग नैनीताल जिले में मारे गए, छह-छह लोगों की मौत अल्मोड़ा एवं चंपावत जिलों में, एक-एक व्यक्ति की मौत पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिले में हुई है.

मुख्यमंत्री धामी ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और प्रभावित लोगों से बातचीत किया ताकि क्षति का आकलन किया जा सके. उन्होंने राज्य में पिछले दो दिनों में वर्षाजनित घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की.

कुमाऊं के बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने मुख्यमंत्री धामी के साथ गये उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि नैनीताल में काठगोदाम और लालकुआं तथा उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में सड़कें, पुल और रेलवे पटरियां क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि क्षतिग्रस्त पटरियों की मरम्मत में कम से कम चार से पांच दिन लगेंगे.

राज्य में राहत और बचाव अभियानों में मदद के लिए भारतीय वायु सेना के तीन हेलीकॉप्टर पहुंच गये हैं. इनमें से दो को नैनीताल जिले में तैनात किया गया है जो बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई भूस्खलनों के कारण नैनीताल तक जाने वाली तीन सड़कों के अवरुद्ध होने की वजह से इस लोकप्रिय पर्यटक स्थल का राज्य के बाकी हिस्सों से संपर्क टूट गया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु समेत देश के अन्य हिस्सों से भी बारिश की खबरें हैं. उसने पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में बुधवार तक तेज बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है, वहीं अगले चार-पांच दिन दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्र में भी भारी बारिश के आसार हैं. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली के पश्चिमी भाग में स्थित प्रोफेसर जोगिंदर सिंह मार्ग पर सड़क धंसने के बाद रास्ता बंद कर दिया गया है.

मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल में गुरुवार सुबह तक भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं. हालांकि, राज्य के दक्षिणी हिस्से में गंगा घाटी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र बिहार की ओर स्थानांतरित हो गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बुधवार सुबह तक दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और अलीपुरद्वार में अत्यधिक भारी वर्षा होने तथा सभी उप-हिमालयी जिलों में गुरुवार तक बारिश होने की चेतावनी दी है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल के कोल्लम, अलप्पुझा और कासरगोड समेत राज्य के 11 जिलों के लिए बुधवार को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. इस चेतावनी का अर्थ है कि इलाके में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती हैं. राज्य में इडुक्की जलाशय के तहत आने वाले चेरुथोनी बांध के द्वार मंगलवार को खोल दिये गये ताकि अगले दो दिन इसके जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए इसकी जल भरने की क्षमता को बढ़ाया जा सके. इससे पहले जलाशय में जलस्तर में वृद्धि तथा आने वाले दिनों में और बारिश के अनुमान के मद्देनजर इदामलयार और पम्पा बांधों के द्वार मंगलवार को तड़के खोल दिए गए.

(भाषा इनपुट के साथ)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk