उत्तराखंड

जब PM मोदी ने कंधे पर हाथ रखकर पूछा, ‘हरक सिंह जी, कैसी चल रही है हनक?’

[ad_1]

देहरादून. ऋषिकेश एम्स से देश भर के लिए 35 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट राष्ट्र को समर्पित करने के कार्यक्रम में उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई कारणों से राज्य में चर्चाओं में रहे. एक तरफ, उत्तराखंड को वीरों की भूमि बताकर उसके समूचे विकास की बात कहकर पीएम मोदी ने सुर्खियां बटोरीं तो कुछ घोषणाओं के लिए भी. इनके अलावा, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाने के लिए भी उत्तराखंडी पीएम मोदी के इरादों को भांपने में लगे रहे तो धामी कैबिनेट में मंत्री हरक सिंह रावत पर कटाक्ष कर पीएम मोदी ने गपशप को भी हवा दी.

असल में, पीएम मोदी जब ऋषिकेश पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए मौजूद नेताओं में हरक सिंह रावत भी थे. तब, मोदी ने रावत के कंधे पर हाथ रखा. रावत ने पीएम को नमस्कार किया, तो पीएम ने कुछ कहा, जिसे सुनकर रावत और मोदी समेत वहां मौजूद सभी नेताओं के चेहरे पर हंसी फैल गई. बाद में रावत के पीआरओ ने बताया कि मोदी ने मज़ाहिया अंदाज़ में कहा, ‘हरक सिंह जी, कैसी चल रही है आपकी हनक?’

ये भी पढ़ें : Char Dham Yatra में रौनक : यात्री बढ़े, सुविधाएं भी, केदारनाथ में PM ड्रीम प्रोजेक्ट की गुफाएं भी तैयार

Uttarakhand news, pm modi bayan, narendra modi speech, pm modi in Uttarakhand, pm modi in rishikesh, उत्तराखंड न्यूज़, पीएम मोदी बयान, नरेंद्र मोदी भाषण

पीएम मोदी के हरक सिंह रावत संबंधी कमेंट को लेकर हरीश रावत ने ट्वीट किया.

हनक का मतलब और विपक्ष का पलटवार
पीएम मोदी के बयान के बाद हनक शब्द भी चर्चा में रहा. डिक्शनरी संबंधी कुछ स्रोतों पर जानकारी दी गई है कि यह शब्द मूलत: अरबी भाषा का है, जो फ़ारसी से होता हुआ भारत पहुंचा था. इसका मतलब उन्माद, क्रोध या हांकने से होता है. दूसरी तरफ, मोदी ने हरक सिंह रावत के लिए जब इस शब्द का इस्तेमाल किया, तो विपक्ष ने इसे भाजपा की अंदरूनी कलह से जोड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट में लिखा, कि ‘यह तारीफ थी या कुछ और संकेत?’

ये भी पढ़ें : मधुमिता शुक्ला हत्याकांड: 17 साल से जेल में बंद दोषी ने मांगी ज़मानत, हाई कोर्ट में ये दलील दी

मोदी ने आखिर क्यों किया कटाक्ष?
वास्तव में पिछले दिनों कर्मकार बोर्ड में वर्चस्व का मामला रहा हो या ढेंचा बीज घोटाले के गड़े मुर्दे उखाड़ना, रावत राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ ही बयानबाज़ी कर चुके हैं. रावत के तेवरों को संभालने के लिए भाजपा को बैकफुट पर भी आना पड़ा था. इसी संदर्भ में मोदी के इस बयान को मज़ाक के साथ ही रावत पर कटाक्ष भी समझा गया. हालांकि जब न्यूज़18 ने रावत से इस बारे में बात करना चाही तो उन्होंने बात करने से इनकार किया.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk