खेल

टी20 वर्ल्ड कप में कौन करेगा भारत के लिए ओपनिंग? विराट कोहली ने दिया जवाब

[ad_1]

दुबई. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के अपने पहले वॉर्म अप मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच से पहले ही साफ कर दिया कि टी20 विश्व कप में पारी की शुरुआत करने के बजाय तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. उन्होंने साथ ही बताया कि लोकेश राहुल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ओपनर की भूमिका निभाएंगे. कोहली हालांकि 24 अक्टूबर को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती 6 बल्लेबाजों के बारे में पूछे जाने पर साफ तौर पर कुछ कहने से बचते दिखे.

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले टॉस के समय कहा, ‘आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) से पहले चीजें अलग थीं, अब शीर्ष क्रम पर लोकेश राहुल के अलावा किसी और को देखना मुश्किल है. उस स्थान के लिए रोहित के बारे में दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है. वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं.  मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा. अभी यही एक खबर है जो टूर्नामेंट से पहले मैं आपको दे सकता हूं.’

राहुल ने आईपीएल में पारी का आगाज करते हुए 628 रन बनाए थे और 30 छक्के लगाए. वह टूर्नामेंट के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर थे. कोहली ने कहा, ‘पहले मैच (पाकिस्तान के खिलाफ) को लेकर हमारी योजना लगभग तैयार है.’ राहुल ने वॉर्म अप मैच में भी अर्धशतक जड़ा और 51 रन की शानदार पारी खेली. उनके अलावा दूसरे ओपनर ईशान किशन ने 70 रन की बेहतरीन पारी खेली.

भारत अपना दूसरा वॉर्म अप मैच 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा. इन दो अभ्यास मैचों का मकसद सभी को मैदान में उतरने का समय देना है क्योंकि वे एक छोटे से ब्रेक के बाद खेल शुरू करने वाले हैं. विराट ने कहा, ‘इसके अलावा हम इन मैचों में जितना संभव हो सके, उतना अधिक खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. हमारी कोशिश एक टीम के तौर पर कुछ ऊर्जा और लय हासिल करने की है. हम आईपीएल में अलग-अलग टीमों में थे.’

आईपीएल काफी प्रतिस्पर्धी था लेकिन कोहली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम से बड़ा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हमें अतीत में सफलता मिली है. इसलिए हम वही ऊर्जा हासिल करना चाहते हैं, जब 11 खिलाड़ी एक साथ हों तो फील्डिंग सबसे अच्छी जगह है. स्तर और प्रतिस्पर्धा के मामले में आईपीएल काफी ऊपर है, लेकिन यह (राष्ट्रीय टीम) सर्वोपरि है. सभी की प्राथमिकता भारतीय क्रिकेट में है. यह अपनी टीम के लिए सही प्रदर्शन करने से जुड़ा है. खिलाड़ी आईपीएल में अलग भूमिका निभाते हैं. अब राष्ट्रीय टीम के लिए जल्दी अपनी भूमिका में ढलना होगा.’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk