खेल

वर्ल्‍ड क्‍लास गेंदबाजों की पहले धुनाई की, फिर गेंद लगने से स्‍टार बल्‍लेबाज की हुई मौत

[ad_1]

नई दिल्‍ली. 7 साल… आज पूरे 7 साल हो गए हैं. एक उभरते सलामी बल्‍लेबाज को दुनिया छोड़े हुए. 25 साल की उम्र में जिसने दुनिया छोड़ दी. बल्‍लेबाज ऐसा कि वर्ल्‍ड क्‍लास गेंदबाजों के मन में भी खौफ बैठने लगा था. दुनिया का अगला स्टार माना जा रहा था… मगर 27 नवंबर 2014 का दिन, ऑस्‍ट्रेलियाई सलामी बल्‍लेबाज फिलिप ह्यूज (Phillip Hughes) की जिंदगी का आखिरी दिन साबित हुआ. मैच के दौरान सिर पर गेंद लगने से उनकी मौत हो गई. शेफील्‍ड शील्‍ड (Sheffield Shield) के एक मैच में न्‍यू साउथ वेल्‍स के सीन एबॉट की बाउंसर ह्यूज के सिर के पिछले हिस्‍से में लगी और वो वहीं मैदान पर गिर गए. उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया, जहां 2 दिन बाद यानी 27 नवंबर को वो जिंदगी की जंग हार गए.

इसके साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया ने उस दिन अपना एक प्रतिभाशाली बल्‍लेबाज भी खो दिया. उन्‍हें भविष्‍य का स्‍टार क्‍यों माना जाता था, इसकी वजह उनके आंकड़े हैं. ह्यूज ने 26 इंटरनेशनल टेस्‍ट मैच में 1535 रन बनाए, जिसमें 3 शतक शामिल है. वहीं उन्‍होंने 25 इंटरनेशनल वनडे मैचों में 826 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है. उन्‍होंने 114 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 9 हजार 23 रन बनाए, जिसमें 26 शतक शामिल है. वहीं लिस्‍ट ए क्रिकेट में उनके नाम 3 हजार 639 रन है.

कैसे हुआ था हादसा
बात 25 नवंबर 2014 की है. मैदान था सिडनी का ऐतिहासिक ग्राउंड. साउथ ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यू साउथ वेल्‍स की टीम आमने सामने थी. ह्यूज 63 रन पर बल्‍लेबाजी कर रहे थे. उनसे हर किसी को शतक की उम्‍मीद थी. फिर सीन एबॉट ने बाउंसर फेंका, जिस पर वो हुक शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे, मगर वो चूक गए और गेंद उनके सिर के पिछले हिस्‍से में जा लगी. गेंद लगते ही ह्यूज जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए. उन्‍हें एयरलिफ्ट किया गया. उनकी सर्जरी हुई और वो कोमा में चले गए और फिर 27 नवंबर को उन्‍होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

IND vs NZ: …तो श्रेयस अय्यर का टीम से कट जाता पत्ता, जानिए कैसे सूर्यकुमार यादव बने थे संकटमोचक

अनिल कुंबले ने 12 रन देकर झटके 6 विकेट, वेस्टइंडीज को हराकर भारत बना था हीरो कप चैंपिय

ह्यूज जब 20 साल के थे तो उन्‍होंने अपने करियर के दूसरे टेस्‍ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. साउथ अफ्रीका की टीम में उस समय डेल स्‍टेन, मॉर्ने मॉर्केल जैसे वर्ल्‍ड क्‍लास गेंदबाज थे. उन्‍होंने इन गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. पहली पारी में 115 रन और दूसरी पारी में 160 रन बना डाले.

Tags: Australia, Cricket news, On This Day



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk