खेल

IPL 2021: विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का सबसे खराब प्रदर्शन! RCB मुश्किल में

[ad_1]

शारजाह. आरसीबी (RCB) के बल्लेबाज एलिमिनेटर के मुकाबले में केकेआर के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए (RCB vs KKR) 20 ओवर 7 विकेट पर 138 रन बनाए. ऑफ स्पिनर सुनील नरेन ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए. यह मैच हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. वहीं जीतने वाली टीम 13 अक्टूबर को क्वालिफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) मौजूदा सीजन में अब तक बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा सके हैं. यह दोनों बल्लेबाजों का 4 साल का सबसे खराब प्रदर्शन है.

विराट कोहली ने सोमवार को केकेआर के खिलाफ 33 गेंद पर 39 रन बनाए. 5 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 118 का रहा. मौजूदा सीजन की बात की जाए तो कोहली ने अब तक 15 मैच में 29 की औसत से 409 रन बनाए हैं. 3 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट सिर्फ 119 का है. इससे पहले कोहली ने 2017 में 208 रन बनाए थे. इसके बाद हर सीजन में उन्होंने 450 से अधिक रन बनाए.

डिविलियर्स लगा सके सिर्फ 2 अर्धशतक

दूसरी ओर दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स एलिमिनेटर मुकाबले में सिर्फ 11 रन बना सके. उन्होंने 9 गेंद खेलकर एक चौका लगाया. कोहली और डिविलियर्स दोनों काे ऑफ स्पिनर सुनील नरेन ने आउट किया. डिविलियर्स मौजूदा सीजन के 15 मैच में 31 की औसत से 313 रन बना सके. 2 अर्धशतक लगाया. इससे पहले 2017 में उन्होंने 216 रन बनाए. इसके बाद अगले तीनों सीजन में डिविलियर्स ने 400 से अधिक का स्कोर बनाया.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: आईसीसी ने टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम घोषित की, खास जर्सी भी पहनेंगे खिलाड़ी?

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी, दुनिया में उनसे आगे कोई नहीं

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस तरह है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग-XI): विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग-XI): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk