राष्ट्रीय

नवाब मलिक की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! समीर वानखेड़े की पत्नी ने मुम्बई पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, जानें पूरा मामला

[ad_1]

मुंबई. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक द्वारा ट्विटर पर वानखेड़े परिवार को लेकर एक चैट्स का स्क्रीनशॉट ट्वीट करने के मामले में क्रांति रेडकर (Kranti Redkar) ने मुम्बई पुलिस (Mumbai Police) में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में क्रांति रेडकर ने बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) के आदेश के बावजूद बिना वेरिफाई किए गलत ट्वीट करने आरोप लगाते हुए नवाब के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

दरअसल नवाब मलिक (Nawab Malik) ने समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े को लेकर एक चैट का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया. नवाब द्वारा ट्वीट किए गए इस स्क्रीनशॉट में लिखा था कि मैडम क्रांति, मेरे पास दाऊद और नवाब के कनेक्शन के पुख्ता सबूत हैं, प्लीज डीएम करें. इसके जवाब में क्रांति ने लिखा था कि आपके पास किस तरह के सबूत हैं तो शख्स ने फिर लिखा कि मेरे पास नवाब मलिक और दाऊद की फोटो है.

नवाब मलिक ने ट्वीट किया था फर्जी स्क्रीनशॉट
इसके बाद क्रांति ने जवाब दिया कि प्लीज सेंड और इसके लिए आपको इनाम मिलेगा. हालांकि जब नवाब को यह पता चला कि जो स्क्रीनशॉट उन्होंने शेयर किया है वो फर्जी है, तो खुद का बचाव करने के लिए दूसरे ट्वीट में कह दिया कि वो मजाक कर रहे थे.

क्रांति रेडकर ने किया नवाब मलिक पर पलटवार
नवाब मलिक के इस ट्वीट के बाद क्रांति रेडकर ने पलटवार किया और जवाब देते हुए लिखा, “ये चैट गलत तरीके से बनाई गई है और पूरी तरह से फर्जी है. मेरी किसी से भी ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है. एक बार फिर बिना वेरिफाई किए नवाब ने इसे पोस्ट किया है जो बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है. मुंबई साइबर क्राइम सेल (Mumbai Cyber Crime Cell) में शिकायत दर्ज करा रही हूं. समर्थकों चिंता न करें, यह हमारी संस्कृति या हमारी भाषा नहीं है.”

इसके बाद क्रांति रेडकर ने मुम्बई पुलिस की साइबर सेल में नवाब मलिक के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दिया. नवाब मलिक और वानखेड़े परिवार के बीच जारी जंग के बीच हर दिन कुछ न कुछ नई चीजें सामने आ रही हैं. मामला कोर्ट तक पहुंचा और सोमवार को ही बॉम्बे हाई कोर्ट ने नवाब को कोई भी चीज वेरिफाई करने के बाद ही ट्वीट करने या आरोप लगाने का निर्देश दिया था. ऐसे में अगर वानखेड़े परिवार कोर्ट में इसके खिलाफ अपील करता है तो नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Tags: Bombay high court, Nawab Malik, Sameer Wankhede



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

büyükçekmece evden eve nakliyat

maslak evden eve nakliyat

gaziosamanpaşa evden eve nakliyat

şişli evden eve nakliyat

taksim evden eve nakliyat

beyoğlu evden eve nakliyat

göktürk evden eve nakliyat

kenerburgaz evden eve nakliyat

sarıyer evden eve nakliyat

eyüp evden eve nakliyat

fatih evden eve nakliyat