खेल

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को हराया, गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन

[ad_1]

ऑस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्ड्सन ने 3 विकेट झटके. न्यूजीलैंड को वॉर्म अप मैच में 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी. (AFP)

ऑस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्ड्सन ने 3 विकेट झटके. न्यूजीलैंड को वॉर्म अप मैच में 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी. (AFP)

Australia vs New Zealand : अबु धाबी में न्यूजीलैंड टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने 1 गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए जहां केन रिचर्ड्सन ने 3 विकेट लिए तो वहीं न्यूजीलैंड के लिए मिशेल सैंटनर ने इतने ही विकेट अपने नाम किए.

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के अपने वॉर्म अप मैच में सोमवार को न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में दोनों टीमों के कुल 14 विकेट गिरे जिससे गेंदबाजों को अच्छा अभ्यास का मौका मिला. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने 1 गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया.

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. उन्होंने 30 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके जड़े. उनके अलावा डेरिल मिशेल ने 33, जेम्स नीशम ने 31 और मार्टिन गप्टिल ने 30 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के पेसर केन रिचर्ड्सन ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके. एडम जम्पा ने 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए जबकि मिशेल स्टार्क और एश्टन एगर को 1-1 विकेट मिला.

158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहला विकेट पहली ही गेंद पर गिर गया, जब डेविड वॉर्नर (0) को टिम साउदी की गेंद पर गप्टिल ने लपक लिया. हालांकि इसके बाद साझेदारियां होती रहीं लेकिन विकेट भी गिरते रहे. आखिर में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने ही अपने नाम किया. उसके लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए जबकि मार्कस स्टॉयनिस ने 28 रन का योगदान दिया. कप्तान फिंच और मिशेल मार्श ने 24-24 रन बनाए और एगर ने 18 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन की उपयोगी पारी खेली. न्यूजीलैंड के पेसर मिशेल सैंटनर ने 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए जबकि ट्रेंट बोल्ट को 2 विकेट मिले.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk