उत्तराखंड

Uttarakhand Weather: सतर्क रहें! अगले चार दिन मुश्किल रहेगा मौसम, चुनाव प्रचार में पेश आएंगी दिक्कतें

[ad_1]

देहरादून. उत्तराखंड में एक बार फिर ठंड का मौसम करवट लेने जा रहा है और पहाड़ों में हालात ज़्यादा मुश्किल होने वाले हैं. मौसम विभाग की मानें तो 5 फरवरी तक मौसम प्रतिकूल रह सकता है इसलिए यहां चुनाव प्रचार भी ठंडा रहने के आसार हैं. हालांकि अब भी बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बीच राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में डटी हुई हैं. अगले दो दिन बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई जा रही है, तो कहीं कहीं ओलावृष्टि की भी. 5 फरवरी तक ऐसा ही मौसम रहने और मैदानों में बारिश भी होने से राज्य भर में पारा गिरने के आसार भी बढ़ गए हैं.

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में 2 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फ गिरेगी तो नीचे के हिस्सों में पानी बरसेगा. ज़ाहिर है कि इससे तापमान में गिरावट आएगी. मैदानी इलाकों में 3 और 4 फरवरी को बारिश की भी संभावना है और कहीं कहीं ओले भी गिर सकते हैं. 2 फरवरी को जहां चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग व बागेश्वर में बर्फ और बारिश के आसार हैं, तो 3 फरवरी को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंह नगर के इलाकों में ओले के साथ बारिश हो सकती है.

कुमाऊं रहेगा प्रभावित, इस बार ठंड ज़्यादा
4 और 5 फरवरी को कुमाऊं के पांच ज़िले बारिश, ओले से प्रभावित रहेंगे. मौसम विभाग के हवाले से खबरों में कहा जा रहा है कि इस बार उत्तराखंड में ठंड ज़्यादा पड़ रही है. पहाड़ों में बर्फबारी से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त है, तो मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ने से कोहरा और धुंध देखी जा रही है. पिछले दिनों ही बर्फबारी के बाद एक बार फिर राज्य में बर्फ गिरने से पर्यटकों के लिए सुहाने दृश्य बन सकते हैं, लेकिन यातायात भी प्रभावित हो सकता है.

उत्तरकाशी में ठप हुआ मोटरमार्ग
न्यूज़18 संवाददाता बलबीर परमार की रिपोर्ट के मुताबिक जनपद उत्तरकाशी के आराकोट बंगाण के मोल्डी मोटरमार्ग पर भूस्खलन हुआ है. पिछले तीन दिनों से इस मार्ग पर भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है, जिससे ग्रामीणो को काफी परेशानी हो रही है. हालाकिं रास्ते खोलने के लिए मशीनें पहुंच चुकी हैं. रास्ते के बंद होने से रोज़मर्रा के जीवन के साथ ही चुनाव प्रचार भी प्रभावित हो रहा है.

कई जगह चुनाव प्रचार प्रभावित
बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर कई ऐसे गांव हैं, जहां बर्फबारी के बाद बर्फ जमी होने से रास्तों पर काफी फिसलन है. इसके बावजूद राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी के प्रचार में घर-घर गांव-गांव पहुंचकर प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. वहीं, चमोली, बागेश्वर और उत्तरकाशी के कई इलाकों में खराब मौसम के चलते चुनाव प्रचार प्रभावित होने की खबरें हैं. दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उधमसिंह नगर में मौसम खराब रहने के कारण कपकोट का दौरा रद्द करना पड़ा था.

आपके शहर से (देहरादून)

उत्तराखंड

उत्तराखंड

Tags: Snowfall in Uttarakhand, Uttarakhand news, Weather news

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

büyükçekmece evden eve nakliyat

maslak evden eve nakliyat

gaziosamanpaşa evden eve nakliyat

şişli evden eve nakliyat

taksim evden eve nakliyat

beyoğlu evden eve nakliyat

göktürk evden eve nakliyat

kenerburgaz evden eve nakliyat

sarıyer evden eve nakliyat

eyüp evden eve nakliyat

fatih evden eve nakliyat