उत्तराखंड

CM धामी का पुरोला में रोड शो, EVM पर ‘कमल’ का बटन दबाने की बताई गजब की टेक्निक, आप भी जानिए

[ad_1]

उत्तरकाशी. चुनाव आयोग ने जैसे ही चुनावी राज्यों में रैलियों आदि पर प्रतिबंधों में छूट दी, राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार ज़ोर शोर से शुरू कर दिया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुरोला विधानसभा में पहुंचे और वहां एक रोड शो के बाद भाजपा के समर्थकों को उन्होंने संबोधित किया. भाजपा को बड़ी जीत मिलने का दावा करते हुए धामी ने 14 फरवरी को होने वाले मतदान के दौरान बीजेपी के लिए वोट करने की अपील जिस जोश के साथ की, वह बयान चर्चा में आ गया. वहीं, बीजेपी के महाअभियान के तहत आज मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर भी उत्तराखंड दौरे पर हैं.

पुरोला में धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता 14 फरवरी का इंतज़ार कर रही है और वह आश्वस्त हैं कि पुरोला विधानसभा से भाजपा को बहुत बड़ी जीत मिलने जा रही है. धामी ने कहा, ‘आज जितने लोगों ने हमें जॉइन किया, पता नहीं दूसरी पार्टियों के पास लोग बचेंगे भी या नहीं! ऐसा लग रहा है सारी पार्टियां साफ़ हो गई हैं.’ वहीं पीएम मोदी के कसीदे पढ़ते हुए धामी ने कहा, ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में हर सेक्टर में काम हो रहा है. उन्हीं के नेतृत्व में हमने कोरोना जैसी महामारी का सामना कुशलता से लगाई. वैक्सीनेशन के बाद अब बूस्टर डोज़ भी दिया जा रहा है.’

बटन इतनी ज़ोर से दबाना है कि…
भाजपा समर्थकों में उत्साह फूंकते हुए धामी ने कहा, 14 फरवरी को ‘कमल’ का बटन इतनी जोर से दबाना है कि शाम को जब मतदान संपन्न हो, तब तक बटन अंदर चला जाए. इसके अलावा पुरोला में धामी ने कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा जहां कांग्रेस की सरकार है, क्या इन्होने वहां वो सब किया, जिसके वादे ये उत्तराखंड में कर रहे हैं? ये केवल चुनाव के लिए यहां आए हैं, जो साढ़े चार साल गायब रहे.

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए धामी ने कहा, ‘जब वैक्सीन आई थी, तो लोगों को गुमराह करने का काम किया गया. यह तक कहा गया कि आपको दुनिया छोड़नी पड़ सकती है. उनका मतलब था आप मर सकते हो. जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई, उन्हें हल्के फुल्के लक्षण आए और ऐसा हुआ जैसे गोली कनपटी को छू कर निकल गई. जिन लोगों की मौत हुई, उन्होंने वैक्सीन नहीं लगाई थी. जिन्होंने गुमराह करने का काम किया, मैं उन्हें अपराधी मानता हूं.’

उत्तराखंड में बीजेपी के दिग्गज
बीजेपी के महाभियान के तहत हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विकासनगर के बरोटीवाला में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा कर रहे हैं, तो हरियाणा के सीएम खट्टर हल्द्वानी में एक सभा करने वाले हैं. वहीं, डोईवाला विधानसभा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मौजूद रहेंगे. यही नहीं, महाअभियान के तहत बीजेपी मंगलवार को चुनावी सॉंग रिलीज़ करने के साथ ही सभी 70 विधानसभाओं में कार्यक्रम करेगी और डोर टू डोर प्रचार भी किया जाएगा.

आपके शहर से (उत्तरकाशी)

उत्तराखंड

उत्तरकाशी

उत्तराखंड

उत्तरकाशी

Tags: Pushkar Singh Dhami, Uttarakhand Assembly Election

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

büyükçekmece evden eve nakliyat

maslak evden eve nakliyat

gaziosamanpaşa evden eve nakliyat

şişli evden eve nakliyat

taksim evden eve nakliyat

beyoğlu evden eve nakliyat

göktürk evden eve nakliyat

kenerburgaz evden eve nakliyat

sarıyer evden eve nakliyat

eyüp evden eve nakliyat

fatih evden eve nakliyat